पंजीकरण सं. जिला/ईस्ट/सोसायटी/312

राजभाषा कार्यान्वयन एवं प्रशिक्षण मिशन (राकामि)

Rajbhasha Karyanvayan Evam Prashikshan Mission (RAKAMI)

राजभाषा हिंदी के प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित एक गैर-सरकारी संगठन
एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला

एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला कार्यक्रम का विवरण

सुबह 11.00 बजे से 11.30 बजे उद्घाटन सत्र
सुबह 11.30 बजे से 1.00 बजे प्रथम सत्र
दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे दोपहर का भोजन
दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे द्वितीय सत्र
दोपहर 3.30 बजे से 4.00 बजे जलपान
शाम 4.00 बजे से समापन सत्र
मंत्रालय/विभाग/उपक्रम/निगम/बैंक आदि द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाएं
  • ऑडिटोरियम/कांफ्रेंस हॉल
  • प्रोजैक्टर (कम्प्यूटर/लैपटॉप)-स्क्रीन एवं साउंड सिस्टम सहित
  • उद्घाटन संबंधित व्यवस्था (जैसा उचित लगे)
  • दोपहर का भोजन-जलपान (जैसा उचित लगे)
राकामि द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाएं
  • संकाय सदस्यों/प्रशिक्षकों की व्यवस्था
  • प्रोजैक्टर से दिखाई जाने वाली समस्त सामग्री
  • पृष्ठभूमि का बैनर
  • समस्त प्रतिभागियों को फोल्डर, अध्ययन सामग्री (पुस्तक, नोटबुक एवं पैन, टिप्पणी स्लिप आदि)
  • समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र
  • समस्त प्रतिभागियों को समृति-चिन्ह
  • परीक्षार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार (तीन)

समापन सत्रः अतिथिगण, प्रशिक्षकों का सम्मान, प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार वितरण