पंजीकरण सं. जिला/ईस्ट/सोसायटी/312

राजभाषा कार्यान्वयन एवं प्रशिक्षण मिशन (राकामि)

Rajbhasha Karyanvayan Evam Prashikshan Mission (RAKAMI)

राजभाषा हिंदी के प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित एक गैर-सरकारी संगठन
उद्देश्य एवं संसाधन

राजभाषा हिन्दी का व्यावहारिक उपयोग और संपर्क सूत्र के रूप में हिंदी को देश की प्रमुख भाषा बनाना। जिससे न केवल कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक हमारे देशवासियों के बीच निकटता बढ़ेगी बल्कि अंतर्देशीय पर्यटन भी बढ़ेगा। यही बात हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चाहते हैं। हमने हिंदी सिखाने के लिए वैज्ञानिक रूप से विकसित तीन दिवसीय हिंदी शिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया है ताकि विश्वभर में यथासंभव लोगों को मात्र तीन दिन में बोलचाल की हिंदी सिखा सकें। इससे उनका रूझान भारत की और करने में मदद मिलेगी, हमारा पर्यटन बढ़ेगा, हमारे देश में विदेशी मुद्रा आएगी जो हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती में सहायक होगी। यह मिशन अपने इस महत्वपूर्ण राजभाषा यज्ञ को भारी विस्तार देने का इच्छुक है और समस्त हिन्दी प्रेमियों और प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से जुड़े अधिकाधिक व्यक्तियों को मिशन के साथ जुड़ने का आह्वान करता है। यह जुड़ाव आपकी सुविधानुसार उपलब्ध समय, विचार, अनुवादक, संपादक, प्रशिक्षक अथवा अन्य रूप में भी हो सकता है। कहने का तात्पर्य यह है कि इस महायज्ञ में किसी भी रूप में आपकी आहुति प्रार्थनीय है जोकि राजभाषा के संवर्धन को बल प्रदान करेगी।

राकामि पहले से ही कुछ सरकारी कार्यालयों/सार्वजनिक संस्थानों में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला/ तीन दिवसीय हिंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है जिनको अत्यधिक प्रशंसा/बढ़ावा मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि पूरे देश में सरकारी कार्यालयों/सार्वजनिक संस्थानों में सरकारी कर्मचारियों को नियमित आधार पर हिंदी का प्रशिक्षण देने से न केवल उन्हें हिंदी के प्रयोग में अपडेट किया जा सकेगा बल्कि इससे कार्यालयों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उपलब्ध संसाधनः

1. हमारा अपना स्वतंत्र कार्यालय है जिसमें कम्प्यूटर, भाषा प्रशिक्षण एवं अनुवाद के अलग-अलग प्रकोष्ठ हैं।
2. हमारे साथ 350 से अधिक हिन्दी अनुवादक जुड़े हैं। जो विगत 20 वर्षों से हिन्दी अनुवाद एवं प्रशिक्षण कार्य में संलग्न हैं।
3. हम विभिन्न केंद्रीय/राज्य सरकारों के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, निगमों, बैंकों के अनुवाद एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यों को तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ कर रहे हैं।
4. यह मिशन राजभाषा सेवा से जुड़े विद्वानों/संस्थानों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए समय-समय पर समारोह आयोजित करता है तथा समय-समय पर अनुवाद एवं राजभाषा कार्यान्वयन पर कार्यशाला/प्रशिक्षण प्रदान करता है।